​ ​अर्ज़-ए-नियाज़-ए-इश्क़ के क़ाबिल नहीं रहा​;​
जिस दिल पे नाज़ था मुझे वो दिल नहीं रहा​;​ ​​

​ मरने की, अय दिल, और ही तदबीर कर, कि मैं;​
शायान-ए-दस्त-ओ-बाज़ु-ए-का़तिल नहीं रहा​;​

​ वा कर दिए हैं शौक़ ने, बन्द-ए-नकाब-ए-हुस्न​;​
ग़ैर अज़ निगाह, अब कोई हाइल नहीं रहा​;​

​ बेदाद-ए-इश्क़ से नहीं डरता मगर असद ​;​
​ जिस दिल पे नाज़ था मुझे, वो दिल नहीं रहा।

0 comments:

Post a Comment

Powered by Blogger.